Skip to Content

Cropvet Charity Foundation

पशुधन एवं कृषि बिकास कल्याण एनजीओ
के साथ
रोजगार के अवसर
"पशुधन एवं कृषि बिकास कोआपरेटिव सोसायटी"

आप ऐसा काम करें जिसमें आपको रोजगार भी मिले और समाज की भलाई भी हो, जैसे कि क्रापबेट चैरिटी फाउंडेशन गैर लाभकारी, "पशुधन एवं कृषि बिकास कोआपरेटिव सोसायटी" की फ्रैंचाइजी लेकर आप ग्रामीण एवं बंचित समुदाय की सेवा करते हैं आप पशुधन एवं कृषि बिकास में सहयोग करते हैं आप पशुधन एवं कृषि कल्याण करते हैं जो निर्धन एवं बंचित पशु पालक एवं किसानों की सेवा, मदद के साथ साथ आप अपने लिए सुदृढ़ रोजगार भी प्राप्त करते हैं। यह रोजगार जिसमें आप सामाजिक बिकास में पशुधन एवं कृषि बिकास के समस्याओं को हल करने के लिए नवाचार करते हैं और आप अपने लिए एक लाभ कमाने वाला ब्यवसाय बनाते हैं इससे आपको फायदा तो होता ही है समाज को भी फायदा होता है। आप समाज सेवा के माध्यम से पशुधन एवं कृषि बिकास, पशुधन एवं कृषि कल्याण में सकारात्मक प्रभाव डालते हैं जिससे पशु पालक एवं किसानों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आता है और कमजोर बर्गो को सहायता मिलती है।

फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया
Organization Type:
Cropvet Charity Foundation एक गैर-लाभकारी (NGO) संस्था है जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। सभी गतिविधियाँ समाज सेवा, पशुधन एवं कृषि विकास के उद्देश्य से संचालित की जाती हैं।
Franchise / Cooperative Formation:
सोसायटी की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आवेदनकर्ता को संस्था के सभी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है।
फ्रैंचाइज़ी का उद्देश्य व्यावसायिक लाभ से अधिक सामाजिक कल्याण पर केंद्रित है।
Educational and other qualifications:

(क) भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्था से किसी भी विषय में दंसवी कक्षा (माध्यमिक शिक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए |  

(ख) फ्रेंचाइजी आवेदक अच्छे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य और उत्तम चरित्र का होना चाहिए | 

 Age Limit: न्यूनतम 25 वर्ष होना चाहिए |

Infrastructure:

एक उपयुक्त स्थान (कम से कम 300-500 वर्ग फीट), जो किराए का या खुद का हो सकता है। ऑफिस और दुकान के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा। बिजली, पानी, और स्वच्छता की सुविधा होना चाहिए 

Application Process:
    • एक औपचारिक आवेदन पत्र भरना होगा, जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी, व्यवसाय का उद्देश्य, और स्थान का विवरण देना होगा।
    • आवेदन के साथ शुल्क (फ्रेंचाइजी अप्लाई रजिस्ट्रेशन फीस) 21,000 रुपये जमा करना होता है। शुल्क ऑनलाइन पेमेंट के जरिए देना होगा।
Inspection:
    • क्रापबेट चैरिटी फाउंडेशन की टीम आपके प्रस्तावित केंद्र का निरीक्षण करेगी। वे यह देखेंगे कि आपके पास जरूरी सुविधाएं हैं और आपके व्यक्तिगत एवं सामाजिक प्रभाव की जांच की जाती है, साथ ही आपके द्वारा जरुरी डाक्यूमेंट्स (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ४ फोटो, बैंक की डिटेल्स अथवा अन्य) जमा कराए जाते हैं।
    • निरीक्षण के बाद उनकी रिपोर्ट के आधार पर फ्रेंचाइजी स्वीकृत होगी, क्रापबेट चैरिटी फाउंडेशन के पास यह अधिकार सुरक्षित रहेगा की आपके द्वारा दी गई जानकारी में कोई भी बदलाव आने पर अथवा किसी भी प्रकार की अपूर्णता पाने पर आपके फ्रैंचाइजी अप्लिकेशन को निरस्त कर सकती है और आपके द्वारा जमा की गई शुल्क (फ्रेंचाइजी अप्लाई रजिस्ट्रेशन फीस) 21,000 रुपये वापस कर दी जाएगी।
फीड सप्लीमेंट पशु आहार उत्पाद खरीद की राशि जमा करें: (Investment & Returns)
निरीक्षण के बाद, स्वीकृति मिलने के बाद आपको अपने केन्द्र के लिए उत्पाद की खरीदारी करने के लिए उत्पाद की राशि अग्रिम जमा करना होगा। यह राशि न्यूनतम 1.5 लाख (डेढ़ लाख) से 3 लाख रुपये तक हो सकती है, जो उत्पाद की राशि और क्षेत्र पर निर्भर करती है। जमा कराई गई राशि के बदले में पशुधन एवं कृषि बिकास कोआपरेटिव सोसायटी को सब्सिडी भारी छूट (निर्धारित दर) पर उत्पाद भेजा जायेगा | इसकी बिक्री पर आपको 25-30% का कमीशन दिया जाता है
ROI (25%–30%) अनुमानित है; वास्तविक रिटर्न क्षेत्रीय प्रदर्शन और स्थानीय परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। 
Financial position:
    • केंद्र चलाने के लिए जरुरत के अनुसार धन होना चाहिए, जिसमें दुकान का किराया, बिजली का बिल, स्टाफ का वेतन, (अगर जरुरत हो) उत्पाद की खरीदारी हेतु धनराशि।
    • क्रापबेट चैरिटी फाउंडेशन कोई वित्तीय सहायता नहीं देता, इसलिए सारा खर्च आपको खुद उठाना होगा। 
Government Compliance:
सभी कार्यकलाप भारत सरकार के NGO, Co-operative Society, एवं संबंधित विभागों के नियमों के अंतर्गत होंगे।
Cropvet Charity Foundation किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी, सब्सिडी, या अनुदान की गारंटी नहीं देती।
Training & Support:
संस्था द्वारा प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, परंतु स्थानीय स्तर पर संचालन की जिम्मेदारी फ्रैंचाइज़ी धारक की होगी।
Use of Name & Logo:
Cropvet का नाम, लोगो या ब्रांड पहचान केवल अधिकृत फ्रैंचाइज़ी / सोसायटी को उपयोग की अनुमति होगी। बिना अनुमति उपयोग पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
Termination / Cancellation:
किसी भी शर्त के उल्लंघन, गलत प्रचार या संस्था की नीतियों के विपरीत गतिविधियों पर फ्रैंचाइज़ी को रद्द किया जा सकता है।
Liability Disclaimer:
संस्था किसी भी प्रकार की वित्तीय हानि, प्राकृतिक आपदा, या प्रशासनिक विलंब के लिए उत्तरदायी नहीं होगी।
Jurisdiction:
किसी विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र संस्था के मुख्यालय के अधीन रहेगा।
Other requirements:
    • कंप्यूटर, प्रिंटर, और इंटरनेट कनेक्शन।
    • सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और अग्निशमन उपकरण (अगर जरूरी हो)।
क्रापबेट चैरिटी फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक कृषि एवं पशुधन कोआपरेटिव सोसायटी लाभ प्राप्त करेगा
  • प्रत्येक पशुधन एवं कृषि बिकास कोआपरेटिव सोसायटी पर उनकी बिक्री हेतू पशु एवं कृषि उत्पाद जमा राशि के बराबर निर्धारित दर पर उत्पाद सप्लाई होगी जो चैरिटी सेवा द्वारा 30 से 50 फीसदी तक की सब्सिडी पर पशु पालक एवं किसानों को बिक्री करेगा।
  • केन्द्र को स्वयं सेवी पशु चिकित्सक एवं पशु सेवी से जोड़ा जाएगा जो सेवा की भावना से कम लागत पर मुफ्त अथवा कम लागत की शुल्क पर पशु चिकित्सा प्रदान करेगा।
  • पशु और कृषि उत्पाद की सभी बिक्री पर केन्द्र को सभी बिक्री मूल्य का 25 से 30 फीसदी लाभ (कमीशन) दिया जाएगा।
  • आप अपने स्थानीय बेरोजगार युवाओं एवं किसानों को पशु एवं कृषि से संबंधित डिप्लोमा कोर्स एवं प्रशिक्षण दिलवाकर उनकी बेरोजगारी दूर करेंगे और इसके एवज में फ्री कोर्स को छोड़कर आपको 30 से 50 फीसदी तक की लाभ (कमीशन) दिया जाएगा।
  • आप पशुधन और कृषि विकास एवं कल्याण की परियोजना में सहयोग करेंगे और हमारे मिशन को सफल बनाएंगे। इसके लिए आपको समय समय पर बोनस के रूप में लाभांश भी दिया जाएगा।

नोट: आवेदन करने से पहले सभी शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। आवेदन जमा करने का अर्थ है कि आप इन नियमों और शर्तों से सहमत हैं।

Contact us about anything related to our company or services.
We'll do our best to get back to you as soon as possible.


CROPVET CHARITY FOUNDATION
  • Kamlapur, Shivpuri Colony, Mati Road, Near Santosh Filling, Bijnaur Road Lucknow 226002
  • +(91)-(95594)-(20515)
  • cropvertcharity@gmail.com